-
Advertisement
पंचतत्व में विलीन हुए धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव, बड़े बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई (Village Saifai) में कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार पर देश के तमाम बड़े नेता पहुंचे। धरतीपुत्र और नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था। उनको मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दी। उनके घर पर पिछले कल से ही नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा हुआ है। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए चंदन की लकड़ी का प्रयोग किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कनौज से चंदन की लकड़ी, गुलाब (Sandalwood, Rose from Kanauj) के फूल लेकर पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़ें:यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
वहीं मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बधेल मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेशखर, अभिषेक बच्चन, बीजेपी नेता कीरीट सोमैया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, योगगुरु स्वामी रामदेव आदि भी शामिल हुए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group