- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय एजेंसियों ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तमिल नाडु के तूतीकोरिन में हुई। पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत (India) में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैर कानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे।
अहमद अदीब की गिरफ्तारी को लेकर विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि ये रिपोर्ट सच है या नहीं।
- Advertisement -