- Advertisement -
Missing : बिलासपुर। पिछले करीब आठ दिनों से लापता सांख्यिकी अधिकारी का शव गोविंद सागर में झील में तैरता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों ने चलेला में पानी में शव तैरता देखा और इसकी सूचना शाहतलाई पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले बिलासपुर में जिला सांख्यिकी अधिकारी कृष्ण लाल चौहान अचानक लापता हो गए थे और परिजनों ने चौकी बिलासपुर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी। पुलिस व परिजनों ढूंढने से गोविंद सागर झील किनारे सांडू मैदान में उनकी चप्पलें बरामद हुई थीं।
बताया जा रहा था कि हर रोज की भांति कृष्ण लाल सुबह के समय घूमने के लिए निकलते थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद वह घर वापस नहीं आए, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी को दी और उनके साथ जाकर उन्हें ढूंढों तो उन्हें वहां पर उनकी चप्पलें बरामद हुईं।इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं वह झील में तो नहीं गिर गए हैं। पुलिस की सहायता से मोटरबोट व स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। 8 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई भी पता नहीं लग रहा था, जिससे उनके परिजन काफी परेशान हो चुके थे।
आज दिन के समय 50 वर्षीय लापता कृष्ण लाल पुत्र राम निवासी डफेड डाकघर डाहड़ झंडूता का शव गोविंद सागर झील में चलेला नामक स्थान पर पानी में तैरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस थाना शाहतलाई को दी। एसएचओ कर्म सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा गया। इसकी सूचना बिलासपुर एसपी राहुल नाथ को दी
- Advertisement -