- Advertisement -
कुल्लू। निरमंड के चिलाआगे के नौ दिन से लापता युवक (Missing Youth) का शव ब्रौ के पास से बरामद हुआ है। शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने ब्रौ पुलिस (Police) को दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी शिनाख्त करवाई। शिनाख्त में शव की पहचान निरमंड के चिलाआगे निवासी 29 वर्षीय नीलम पुत्र कर्म चंद के रूप में हुई है।
पुलिस (Police) के अनुसार उक्त युवक 21 मई से लापता (Missing) चल रहा था और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने निरमंड थाने में करवाई थी और उसके बाद पुलिस (Police) इसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को युवक का शव रामपुर के साथ लगते ब्रौ में बरामद किया है।
- Advertisement -