-
Advertisement
एनआईटी छात्र मौत मामलाः चारों आरोपियों को 9 तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र सुजल शर्मा की मौत और एनडीपीएस मामले(NDPS case) में गिरफ्तार चारों आरोपियों को आजजिला पुलिस ने हमीरपुर कोर्ट ( Hamirpur Court) में पेश किया, जहां से उन्हें 6 नवंबर तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)में भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने अणू कलां गांव के रवि चोपड़ा को भी 1. 60 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। उसे भी कोर्ट में पेश किया गया, उसे कोर्ट ने 4 नवंबर तक उसे पुलिस रिमांड (Police Remand)पर भेज दिया है। उधर जिन चार आरोपियों को 6 नवंबर तक न्याय हिरासत में भेजा गया है उनमें रजत कुमार, इशांत, वर्णित और वरुण शामिल है। इनमें एनआईटी के दो स्टूडेंट है।
पुलिस ने एनआईटी में छात्र सुजल शर्मा की मौत के बाद ड्रग व्यापारियों पर कड़ी नकेल कसी हुई है और हर रोज यहां इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार( Arrest) किया जा रहा है। एसपी आकृति शर्मा का कहना है कि चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है यहां से 6 नवंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और बीते रोज रवि चोपड़ा को भी चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है, उसे कोर्ट ने 4 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।