-
Advertisement
तस्करों ने ऐसी जगह छिपा रखा था सोना, पढ़कर आप रह जाएंगे दंग
दुनियाभर में लोग कस्टम डिपार्टमेंट से बचने के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाते हैं। इसी संदर्भ में हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों से 7.3 किलोग्राम सोना (Gold) बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है। चारों तस्कर सूडानी से दुबई-हैदराबाद एयर इंडिया फ्लाइट (Dubai-Hyderabad Air India Flight) से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- संकरी खिड़की को चोर ने ऐसे किया आर-पार, पुलिस ने लिया ट्रायल, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, इन तस्करों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कस्टम डिपार्टमेंट (custom department) ने शक के आधर पर इन सभी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को तस्करों के मलद्वार में छुपाया हुआ सोना मिला। इन तस्करों ने मलद्वार में सोना छुपा रखा था। फिलहाल, तस्करों से बरामद हुआ सोना कस्टम विभाग की रखवाली में है। हालांकि, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इस साल अक्टूबर में दुबई-हैदराबाद के रास्ते से आने वाली फ्लाइट से आने वाला एक तस्कर गिरफ्तार किया गया था। उस तस्कर ने एक रीचार्जेबल लालटेन (rechargeable lamp) में छह किलो सोना चिपका रखा था। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अक्टूबर में एक महिला को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस यात्री ने अपने अंडरवियर और हैंड बैग में 1200 ग्राम सोना पेस्ट की तरह से छुपा रखा था। इसके अलावा साल 2021, जुलाई में चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर भी एक तस्कर पकड़ा गया था, जिसने करीब 810 ग्राम सोना अपने मलाशय में छुपा रखा था। इस सोने को उसने पेस्ट के रूप में चार बंडलों में पैक करके छुपाया था। दुबई से आने वाले इस यात्री के पास से बरामद सोने की कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page