-
Advertisement
बिलासपुर गोलीकांडः पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर सहित चार अरेस्ट
Bilaspur firing: बिलासपुर सेशन कोर्ट (Bilaspur Session Court) के बाहर हुए गोलीकांड मामले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर(former MLA Bamber Thakur) के बेटे पुरंजन ठाकुर सहित 4 लोगों को आज पुलिस ने अरेस्ट( Arrest) कर लिया है। कोर्ट (Court) ने पुरंजन ठाकुर को सुबह 10 बजे तक आत्मसमर्पण (Surrender) करने के लिए कहा था। आज सुबह जब करीब साढ़े 9 बजे पुरंजन ठाकुर अपने 3 अन्य साथियों के साथ सेशन कोर्ट बिलासपुर की ओर जा रहा था तो कोर्ट परिसर (Court complex) के बाहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।
अग्रिम जमानत को लेकर हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
गोलीकांड में नाम सामने आने के बाद पूर्व विधायक का बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर फरार चल रहा था। उसने अग्रिम जमानत को लेकर हाईकोर्ट(High Court) में याचिका दायर की थी, जिसे बीते कल वापस ले लिया गया। गोलीकांड मामले में आरोपी मल्ली भी अभी तक फरार है। मल्ली ने पुरंजन को शूटर मुहैया कराया था। बुधवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरा दिन मल्ली की तलाश में जुटी रहीं। बता दें कि 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिन दहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाई थीं।
सुभाष