-
Advertisement
Chamba: बारिश से बढ़ा खड्ड का जल स्तर, तेज बहाव में फंसे चार बच्चे
चंबा। जिला में हुई बारिश से उफान पर आई खड्ड में चार बच्चे फंस गए। यह बच्चे अपने रिश्तेदार के घर कुड्डी गांव जा रहे थे कि अचानक खड्ड के जलस्तर बढ़ने से फंस गए। चार बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल है। समय रहते लोगों को इसका पता चला और उन्होंने बच्चों को तेज बहाव से निकाल लिया। मामला जिला चंबा (Chamba) के भट्टियात क्षेत्र का है। यहां बारिश (Rain) के चलते क्षेत्र की होबारड़ी खड्ड में पानी का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते अवांह पंचायत के चार बच्चे खड्ड के तेज बहाव में फंस गए।
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन भी बंद रहा हिमाचल प्रदेश Police Headquarter, अब कल खुलेगा
बच्चे अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। ग्रामीणों ने जब बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच गए। इसके बाद काफी मुश्किल से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इन बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल है। यह सभी अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि लड़की को हल्की चोटें भी आई हैं जिसके चलते उसे उपचार के लिए चुवाड़ी अस्पताल लाया गया है।