- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब में पराली के धुएं ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को हमेशा के लिए सुला दिया है। हादसा सुनाम के गांव घराचों के नजदीक देर रात हुआ। धुएं से कुछ दिख ना पाने के चलते एक कार (Car) सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार चार लोगों पति-पत्नी, उनके बेटे और पोती की मौत हो गई। मृतक सुनाम निवासी हरीश अदलखा कपड़े के व्यापारी थे। सोमवार देर रात वे पत्नी, बेटे और पोती के साथ भवानीगढ़ में एक विवाह (marriage) में शामिल होने के बाद सुनाम लौट रहे थे। उसी दौरान घराचों के नजदीक सड़क पर एक ट्रक खड़ा था, जो धुएं के कारण दिखाई नहीं दिया और हरीश की कार उस ट्रक में जा घुसी जिसने चार की जान ले ली।
- Advertisement -