- Advertisement -
बिलासुपर। दंगल फिल्म का फेमस डायलॉग हमारी छोरियां छोरों से कम है का, को चरितार्थ करते हुए बिलासपुर (Bilaspur) की चार महिला खिलाड़ियों ने भारतीय हैंडबॉल टीम (Indian Handball Team) में जगह बनाई हैं। यह भारतीय टीम बैंकॉक (Bangkok) में होने वाली एशियन यूथ बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता (Asian Youth Beach Handball Competition) में अपना दमखम दिखाएंगी। बिलासपुर की चयनित खिलाड़ियों में वंशिका, चेतना, संजना और जस्सी शामिल है।
ये चारों खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (Morsinghi Handball Nursery) में हैंडबॉल की बारीकियां सीख रही हैं। कोच स्नेहलता ने बताया कि बैंकॉक में होने वाली एशियन यूथ बीच प्रतियोगिता 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि चेतना (chetna) मार्च में हुई कनिष्ठ एशियन प्रतियोगिता की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थी। इस प्रतियोगिता में चेतना को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (Best Goalkeeper) के खिताब से नवाजा गया था। हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है कि एक साथ चार महिला खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में हिमाचल (Himachal) की महिला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
- Advertisement -