- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में हो रही भारी बारिश (Rain) की वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला नवी मुंबई (Navi Mumbai) से सामने आया है। जहां पर स्थित पांडवकडा फॉल (Pandavakta Falls) के पास पिकनिक मनाने गईं चार छात्रा डूब गई (Drowned) हैं। बताया गया कि छात्राएं पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं।
इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने बचाव ऑपरेशन शुरू हो गया है। मिली अपडेट के मुताबिक इसमें एक छात्रा का शव बरामद (dead body found) भी कर लिया गया है। वहीं बाकी छात्राओं की भी तालाश की जा रही है। बताया गया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, 3 लड़कियों को पुलिस ने किसी तरह से बचा लिया लेकिन 4 छात्राएं बाढ़ में बह गईं।
- Advertisement -