- Advertisement -
हमीरपुर। उपमंडल भोरंज के कंज्याण के गांव चतरौट में आग (Fire) लगने से 4 मकान जलकर राख हो गए हैं। मिली जानकारी अनुसार गांव चतरौट के योगराज पुत्र परसाराम के दो कमरे, तिलक राज पुत्र ज्ञान चंद शर्मा के दो कमरे, प्रीतम चंद पुत्र जिंदू राम के दो कमरे व हरिदत्त पुत्र परशुराम का एक कमरा जलकर पूरी तरह राख हो गया है। योगराज बीपीएल परिवार से संबंधित है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगते ही गांव के लोगों ने पानी लाकर आग को बुझाया। कुछ समय बाद हमीरपुर (Hamirpur) से फायर ब्रिगेड (fire Brigade) भी आ पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। पर तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।
भोरंज एसडीएम राहुल चौहान (Bhoranj SDM Rahul Chauhan) पुलिस प्रशाशन भी मौके पर पहुंच गए हैं। भोरंज प्रशासन की तरफ से 85000 रुपए फौरी राहत के तौर पर दी गई है। भोरंज एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि चारों परिवारों को 85000 रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है। एक महीने तक भोजन की व्यवस्था व गैस एजेंसी की तरफ से इन्हें सिलेंडर आदि की व्यवस्था भी की गई है। नुकसान की रिपोर्ट (Report) बनाकर उचित मुआवजा व अन्य हर प्रकार की सहायता पीड़ित परिवारों की जा रही है।
- Advertisement -