- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने चार एचपीएस (HPS) को इधर-उधर किया है। इसमें पहले से अंडर ट्रांसफर( Under transfer) चल रहे दो पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। एएसपी सीएम सिक्योरिटी से एएसपी (ASP) सिरमौर के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे सुशील कुमार को एएसपी शिमला लगाया है। एएसपी शिमला मनमोहन सिंह को एएसपी (इंटेलिजेंस) सीआईडी शिमला अगेंस्ट द पोस्ट डीएसपी (इंटेलिजेंस) सीआईडी शिमला लगाया है।
एएसपी मंडी से एएसपी पहली आरबीएन बनगढ़ ऊना के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे पुनीत रघु को अब एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मंडी में तैनाती दी है। एएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं बबीता राणा को एएसपी सिरमौर लगाया गया है।
- Advertisement -