-
Advertisement
Himachal में चार लाख उपभोक्ताओं को इस बार राशन कोटे के साथ Free मिलेंगे पांच किलो चावल
शिमला। प्रदेश में कर्फ्यू के चलते ऐसे कई लोग हैं जो खाने को पर्याप्त भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार भी अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रही है। वायरस के चलते जारी इस कर्फ्यू (Curfew) में गरीब लोगों को राशन की कमी नहीं खलेगी। इस महीने से चार लाख उपभोक्ताओं को रूटीन के राशन कोटे के साथ प्रतिव्यक्ति पांच किलो मुफ्त चावल भी मिलेंगे।
केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में चावल (Rice) की खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना और पीएचएच राशनकार्ड धारकों को ही अप्रैल से जून तक चावल मुफ्त में मिलेंगे। हिमाचल में हर महीने 1,43,220 क्विंटल चावल बांटे जाएंगे