Home » हिमाचल » Airport Survey के लिए मंडी पहुंची AAI की 4 सदस्यीय टीम
Airport Survey के लिए मंडी पहुंची AAI की 4 सदस्यीय टीम
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 12:39 PM
मंडी। जिले में प्रस्तावित एयरपोर्ट सर्वेक्षण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम सोमवार शाम करीब चार बजे मंडी पहुंच गई। टीम ने बल्हघाटी के नेरढांगू स्थित चिन्हित की गई पहली साइट का निरीक्षण किया। टीम ने उपकरणों के माध्यम से नेरढांगू स्थित चिन्हित साइट का बारीकी से अध्ययन किया और हर तरह से एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं को तलाशा।

टीम के हैड विनोद पुनिया ने बताया कि वह सभी पहलुओं को बारीकी से जांच रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह प्रथम चरण का निरीक्षण है। बाकी चिन्हित साइटस का भी निरीक्षण होना है। उसके बाद हवाई सर्वेक्षण होगा और उसके लिए अलग से टीम यहां आएगी। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम अभी कुछ दिनों तक मंडी में रुकेगी और कल घोघरधार, बासाधार और मौवीसेरी की साइटस का निरीक्षण करेगी। उसके बाद बची हुई साइटस का निरीक्षण किया जाएगा। बता दें कि आई हुई टीम ऐसे स्थान की तलाश में हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का निर्माण किया जा सके। इसके लिए कम से कम 5 किलोमीटर के एरिया को ध्यान में रखा जा रहा है।