- Advertisement -
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों को मार गिराया, वहीं तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा एक जवान घायल भी हुआ है।
यह चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद इस जगह को घेर लिया गया। मारे गए आतंकियों में मोहम्मद यूनिस निवासी हब्बारा कुलगाम, फारुख बट्ट निवासी चक्क दासांद कुलगाम, वकील तोखर निवासी हरीगाम कुलगाम और मुदासीर तांतरे निवासी रेडवानी कुलगाम शामिल हैं। ये मुठभेड़ कुलगाम जिला के नोपारा गांव में हुई। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद रविवार सुबह स्पेशल फोर्स, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान गांव पहुंचे और जिस घर में आतंकी छिपे थे उसे घेर लिया, इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायर करना शुरु कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की और 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।
- Advertisement -