-
Advertisement
कुमारसैन में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, चार नेपाली घायल
कुमारसैन। उपमंडल कुमारसैन (Kumarsain) की जार पंचायत के नरठी गांव में रविवार सुबह एक मकान पर आसमानी बिजली (Sky Lightning) गिरने से मकान में रह रहे नेपाली मूल के प्रवासी मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है। जिनमें से दो घायलों को आईजीएमसी व दो को कुमारसैन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मौसम खराब होने के कारण सभी नेपाली मजदूर मकान में बैठे थे। इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी, जिससे मकान में बैठे मजदूर घायल हो गए। मकान राजेंद्र ठाकुर पुत्र भगत सिंह ठाकुर गांव नरठी डाकघर ओडी तहसील कुमारसैन का है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur में कोरोना पॉजिटिव पाए Taxi Driver गुजरात और दिल्ली निवासी, नेरचौक भेजे
आसमानी बिजली गिरने के कारण मकान के अंदर रह रहे अमृता (22) पत्नी करण बहादुर, गंगू बहादुर (14) पुत्र शांत बहादुर को सीएच कुमारसैन में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जबकि चेतन बहादुर (10) पुत्र शांत बहादुर और अभिषेक (4) पुत्र करण बहादुर का कुमारसैन में उपचार चल रहा है। इस हादसे करण बहादुर को हल्की चोट आई हैं। मामले के पुष्टि करते हुए डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली की नरठी गांव में आसमानी बिजली गिरी है, जिसमें नेपाली मजदूर रहते हैं। पुलिस को मौके पर भेजा गया, जबकि घायलों का उपचार आईजीएमसी व सीएस कुमारसैन मे किया जा रहा है। उधर, एडीएम संदीप नेगी, एसडीएम निशांत तोमर तहसीलदार सुनील कायथ, नायब तहसीलदार रमेश चंद, थाना प्रभारी कर्मचंद ठाकुर ने मौके का जायजा लिया व घायलों का हाल जाना। एसडीएम निशात तौमर ने कहा कि घायलों को दस हजार की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों की हरसंभव सहायता करेगी।