-
Advertisement
Curfew के बीच गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे 3 लोग, धोबीघाट में घर से मिली शराब
दयाराम कश्यप/सोलन। पूरे प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं वहीं नशाखोरों के हौसले इन दिनों भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं। सोलन पुलिस (Solan Police) लगातार कर्फ्यू के दौरान दिन-रात गश्त पर है और लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है, लेकिन नशाखोर हैं कि मान नहीं रहे हैं। कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशाखोरों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पहले मामले में सोलन पुलिस ने ठोडो ग्राउंड के समीप गाड़ी में शराब पी रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने धोबीघाट के समीप एक व्यक्ति के घर से 16 बोतलें शराब की बरामद की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जहां एक ओर जिला में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लगी हुई है, वहीं इसका उल्लंघन करने वाले लोग दिन-प्रतिदिन दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज ठोडो मैदान के समीप दिन-दिहाड़े एक गाड़ी में 3 लोग, उतर प्रदेश निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार, जिला चंबा निवासी सुमन कुमार उर्फ सोनू और जिला सिरमौर के शिलाई निवासी गुलाब सिंह गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। धारा 144 का उल्लंघन करने और नशा करने के चलते धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं गाड़ी को भी बांड कर लिया गया है। एक और मामले में पुलिस ने सोलन के धोबी घाट में एक व्यक्ति घर पर छापामार कर 16 शराब की बोतलें बरामद की हैं। व्यक्ति की पहचान सोनू उम्र 25 साल के तौर पर हुई है कि दोनों ही मामलों में आगामी कार्रवाई की जा रही है।