-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/accident-7.jpg)
तलवाड़ा-मुकेरियां रोड पर दर्दनाक हादसा, साढ़े तीन साल के बच्चे समेत चार की मौत
होशियारपुर। तलवाड़ा-मुकेरियां रोड (Talwara-Mukerian Road) पर स्थित अड्डा बैरियर के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा ट्रक व कार की टक्कर के कारण हुआ। हादसा (Accident) इतना जबरदस्त था कि कार सवार मासूम बच्चे समेत चारों लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे का पता चलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नालागढ़ में ट्रक व इनोवा में हो गई सीधी भिड़ंत, Haryana के दो लोगों की गई जान
जानकारी के अनुसार तलवाड़ा के समीपवर्ती गांव रौली के रहने वाले सरवजीत सिंह अपने दोस्तों सुशील कुमार, कुलदीप कुमार निवासी जालंधर और सुशील के साढ़े तीन साल के भांजे आर्यन के साथ तलवाड़ा में एटीएम से पैसे निकालने के लिए आ रहा था। तलवाड़ा बैरियर के पास पहुंचने पर सरवजीत सिंह किसी वाहन को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान सामने आ रहे ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार चारों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। धमाके की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई। कार को काट कर बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। तलवाड़ा पुलिस ने ट्रक चालक (Truck Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।