-
Advertisement

आनी में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, चालक सहित चार पहुंचे हॉस्पिटल
आनी। कुल्लू जिला के आनी में बुधवार देर शाम एक कार श्वाड-रानाबाग सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार (Car) में चालक सहित चार लोग सवार थेए चारों को जख्मी हालत में आनी अस्पताल (Aani Hospital) लाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग कार में सवार होकर खमनु से अपने गांव उतखनैर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: जुब्बल में ढांक से गिरी कार के उड़े परखच्चे, शिक्षक ने गंवाई जान
इसी दौरान रानाबाग से एक किमी पीछे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक अमरीश, और उतखनैर निवासी बलदेव राज उनकी पत्नी और बेटा सवार थे। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 के माध्यम से घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है।