- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh in Haryana) में एक फैक्ट्री में बॉयलर (Boiler) के फटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि हिमाचली महिला समेत 15 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण लगी थी जिससे आस-पास की कई फैक्ट्री भी उसकी चपेट में आ गईं और उनकी दीवारें में ढह गईं। बताया जा रहा है कि अभी भी फैक्ट्री में कई लोग फंसे हो सकते हैं। मौके पर दमकल विभाग (Fire department) की टीम पहुंच चुकी है घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही, पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
अस्पताल में पहुंची हिमाचली महिला विमला देवी (Himachali woman Vimala Devi) के मुताबिक़, वह ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रही थी। जब वह काम कर रही थी तो अचानक ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। वह अचानक जमीन पर जा गिरी, जिससे उसके सिर में चोट आ गई। कुछ देर बाद पता चला है कि पूरी फैक्टरी में भगदड़ मची हुई है। बाहर निकले तो पता चला कि बॉयलर फटा है और पूरा धुआं-धुआं हुआ है।
मृतकों के शव बुरी तरह जले हैं, जिससेे अभी उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं, घायलों में अधिकांश लोग यूपी के रहने वाले हैं। हादसे में दो फैक्टरियां पूरी तरह से ढह गई। हादसे में 50 से ज्यादा फैक्टरियों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान कांता देवी पत्नी नरेश 35 साल, उषा पत्नी अनिल 30 साल, विवेक पुत्र अमित तीन साल, नीलेश पुत्र अमित 9 साल, बिमला पत्नी बीरबल 70 साल, पूनम पत्नी सोनवीर 20 साल, अभिषेक पुत्र अमित, अंकित पुत्र नरेश 10 साल, कुलदीप पुत्र नरेश 8 साल, सविता पत्नी ओमबीर, पुष्पा पत्नी ब्रिजेश 31 साल, सरोज 18 साल, शांति 40 साल, मनोरमा, रिंकी पत्नी संजय के नाम शामिल हैं।
- Advertisement -