ऊना: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार पहुंचे अस्पताल
Update: Tuesday, July 16, 2019 @ 4:40 PM
ऊना। पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत शीतला में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी चिंतपूर्णी में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। सभी घायल पंजाब के रहने वाले हैं। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे
फिरोजपुर पंजाब निवासी किशन लाल अपने परिवारिक सदस्यों संग कार में चिंतपूर्णी के शीतला के समीप से गुजर रहे थे।

इसी दौरान शीतला में अचानक
कार अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक किशन लाल के अलावा शिंदर पाल, जसविंद्र सिंह व राजन प्रीत सभी निवासी
फिरोजपुर पंजाब जख्मी हुए है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108
एंबुलेंस में सीएचसी चिंतपूर्णी में भेजा गया, जहां पर सभी का उपचार जारी है।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें …. https://bit.ly/2QUM9Ln