- Advertisement -
कुल्लू/चंबा। प्रदेश में पड़ोसी राज्य पंजाब के चार लोग चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें तीन होशियारपुर के तो एक अमृतसर का निवासी है। यह लोग जिला कुल्लू (Kullu) के बंजार और चंबा (Chamba) जिला की बकलोह चौकी पुलिस के अंतर्गत पकड़े गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में बंजार पुलिस ने शुक्रवार को फागू पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक पंजाब नंबर की कार को जांच के लिए रोका गया। कार में तीन लोग बैठे थे जो पुलिस को देख कर एक बैग को छिपाने की कोशिश करने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों की पहचान गुलशन कुमार (37) पुत्र प्रेम लाल निवासी इस्लामाबाद होशियारपुर पंजाब, मनीष शर्मा (32) पुत्र महेंद्र पाल नई आबादी दशहरा ग्राऊंड होशियारपुर पंजाब और साहिल बाटा (23) पुत्र प्रदीप कुमार सुखीयाबाद होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से जिला चंबा के बकलोह चौकी पुलिस ने कालीमाता मंदिर ढूंढियार बंगला के पास नाका लगाया था। इस दौरान लंगेरा से शिमला जा रही बस को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान बस में सवार 40 वर्षीय अमृतसर निवासी से 742 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान रमन कुमार पुत्र मुलखराज ग्वाल मंडी चौक रामतीर्थ रोड अमृतसर के रूप में हुई है। चरस को कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
- Advertisement -