- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पैर जमा रहे हैं। प्रदेश के चार खिलाड़ियों का सब जूनियर नेशनल कैंप के लिए चयन हुआ है। यह कैंप 15 सितंबर तक बैंगलोर स्थित प्रकाश पादुकोन अकादमी में चलेगा। प्रदेश से एक साथ चार खिलाड़ियों का सब जूनियर नेशनल कैंप (SAB Junior National Camp) में चयन होना हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इन खिलाड़ियों का चयन दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस नेशनल कैंप में पूरे देश से चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रदेश के जिन चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें शिमला से प्रज्ञा वर्मा, सोलन से अक्षिव दत्ता और मृणांक शर्मा तथा ऊना से दिव्यांश शर्मा शामिल हैं। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यह खिलाड़ी जहां प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश में बैडमिंटन को और ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है कि प्रदेश से एक साथ चार खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है।
- Advertisement -