- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करने धर्मशाला आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के वेल्कम को चार हजार की भीड़ कतारबद्ध होगी। इसमें तीन हजार बीजेपी कार्यकर्ता व एक हजार स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन को सड़क किनारे ही पीएम मोदी की झलक मिल पाएगी।
चूंकि मोदी किसी जनसभा में नहीं बल्कि एक आयोजन में शिरकत करने आ रहे हैं। इसलिए ही मोदी के इस डेढ़ घंटे के कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से इस दौरान संयम बनाए रखने को कहा है। वहीं, मीट के अगले दिन यानी शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह शाम चार बजे आएंगे व उनका दो घंटे का कार्यक्रम होगा।
- Advertisement -