- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी (Mandi) जिला में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही से लगातर हादसे पेश आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर-पुंघ-तलेली सड़क मार्ग पर सुंदरनगर (Sundernagar) से चाऊरी की तरफ जा रहा एक फोर व्हीलर (Four wheeler) चाऊरी गांव के समीप 100 फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायल सोहन लाल (52) पुत्र बंगालु रत्न चाऊरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar) पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी (IGMC) शिमला के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही डैहर पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी शेष पाल व अन्य पुलिस कर्मी ने दुर्घटनास्थल का मौका किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने कहा कि फोर व्हीलर के खाई में लुढ़कने से चालक को चोट पहुंची है, जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी (IGMC) शिमला रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -