-
Advertisement

होटल के बाहर खेत में छिप कर बैठे थे चार महिलाएं- एक युवक, गांववालों ने बुला ली पुलिस
Nurpur Police: जिला पुलिस नूरपुर के जवाली पुलिस थाना के अंतर्गत लब में एक निजी होटल के पास स्थानीय निवासियों ने चार महिलाओं और एक युवक को रात के अंधेरे में खेतों में छिप कर बैठे हुए पकड़ा है। लोगों ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने के शक के आधार पर इन्हें पकड़ा है। सूचना मिलने के बाद खेतों में पुलिस आई और महिलाओं और युवक को बिना बयान दर्ज करवाए और अपने साथ थाने ले गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने नाममात्र की कार्रवाई की हैं।
लोगों ने होटल के चारों तरफ घेरा डाल लिया
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी राकेश कुमार, सौरभ अत्री, समीर चौधरी, अभय कुमार, साहिल कुमार, अक्षय कुमार, अंकु कुमार, रविंद्र कुमार, लक्की कुमार और आकाश कुमार ने बाहर से आई चार महिलाओं को होटल के अंदर जाते हुए देखा था। शक होने पर स्थानीय लोगों ने होटल के चारों तरफ घेरा डाल लिया। इस बाबत जवाली पुलिस को भी सूचित किया गया लेकिन कहीं ना कहीं इसकी भनक होटल वालों को लग गई।
इसके बाद होटल का एक कर्मी चारों महिलाओं को होटल के साथ लगते अंधेरे खेत में ले गया, जहां पर स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। महिलाओं ने खुद भी कबूल किया है कि वे घूमने के लिए आई हैं और होटल में ठहरी हैं। लेकिन उनका होटल के रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं था और होटल कर्मी के साथ महिलाएं होटल से बाहर खेतों में क्यों छिपी।
पुलिस ने इस मामले में नाममात्र कार्रवाई की
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बाबत रात को जवाली पुलिस को सूचित किया लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी पुलिस नहीं आई। बाद में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर शिकायत करने के बाद जवाली पुलिस होटल में पहुंची और बयान दर्ज ना करके महिलाओं को अपने साथ थाना ले गई।
इसके बाद स्थानीय लोग भी पुलिस थाना में पहुंच गए और पुलिस उनको मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल जवाली ले गई। इसके बाद रात को ही उक्त महिलाएं होटल में आई और होटल में रखा अपना सामान लेकर चली गई। लोगों ने इस सारे घटनाक्रम को मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में नाममात्र कार्रवाई की है। लोगों ने कहा कि होटल में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
पुलिस मामले को वेरिफाई कर रही
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि महिलाएं और पुरुष होटल के बाहर पकड़े गए हैं। पुलिस इस मामले को वेरिफाई कर रही है और होटल और बार के लाइसेंस की जांच की जाएगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाएगी।
रविंद्र चौधरी