जसूर और कंडवाल में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार
Update: Saturday, July 13, 2019 @ 7:28 PM
- Advertisement -
नूरपुर / कंडवाल। पुलिस ने जसूर (Jasur) और कंडवाल में चिट्टे सहित चार युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। नूरपुर तहसील के अंतर्गत जसूर में शनिवार को दो ग्राम चिट्टे (Chitta) के साथ नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने दो युवकों को काबू किया है। एक कार सवार और स्कूटी चालक युवक उस समय हत्थे चढ़ा जब जसूर स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक चिट्टे के लेन देन में व्यस्त थे।
उसी समय नारकोटिक्स टीम में शामिल एसआई मदन लाल, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रॉकी और अमित की टीम ने धावा बोल दिया। तलाशी के दौरान 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए युवकों की पहचान शाम सुंदर पंचायत जाच्छ और विवेक महाजन निवासी पंचायत नागाबाड़ी के तौर पर हुई है। एसआई मदन लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, जिला नारकोटिक्स सेल के डीएसपी सुरिंद्र शर्मा के दिशा-निर्देशों अनुसार हेड कांस्टेबल ऋषि वंस, मनजीत कुमार व कंडवाल चौकी प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पक्का टियाला में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे स्कूटी सवारों को शक के आधार पर रोका। स्कूटी (Scooty) की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से 24. 82 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों युवकों विकास पठानिया निवासी भरमोली और अभी कटोच निवासी जसूर को मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।