- Advertisement -
सोलन। जिला पुलिस की एसआईयू की अन्वेषण टीम ने चार युवकों से 6.64 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात एसआईयू (SIU) के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी। टीम को गुप्त सूचना मिली। जिस आधार पर टीम ने सब्जी मंडी सोलन के पास स्नूकर हाल में बैठे चार युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
image description
चारों आरोपियों की पहचान सोलन (Solan) के बसाल निवासी 20 वर्षीय रीतांशु ठाकुर, कथेड़ निवासी 20 बसंत कुमार, जिला शिमला के चौपाल निवासी 21 वर्षीय लैपटा और सोलन के कथेड़ निवासी 23 वर्षीय अमन कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर चारों युवकों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशों में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को भविष्य में और तीव्र किया जाएगा।
- Advertisement -