-
Advertisement
हिमाचल: कार में चरस की खेप लेकर जा रहे युवक गिरफ्तार, ऐसे हुआ पर्दाफाश
कुल्लू। हिमाचल में चरस का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला के आनी से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक किलो के करीब चरस (Charas) बरामद की हैं पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठंड में बढ़ने लगा नशे का कारोबार, पांच किलो चरस और चिट्टा बरामद
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के आनी में बीती रात पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने शक के आधार पर एक कार की तलाशी ली। कार में सोलन जिला के चार युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 814 ग्राम चरस बरामद की है। पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी (DSP Anni) रविन्द्र नेगी ने बताया कि रात को कुल्लू पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम आनी कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर बराड़ नामक स्थान पर नाके पर थी, तो एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। कार में सोलन जिला के चार युवक गुलजार, सतीश मोहम्मद, शहजाद और रोहन कुमार सवार थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 814 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group