- Advertisement -
मंडी। कीरतपुर से नागचला तक के फोरलेन प्रभावित अपनी मांगों को लेकर आगामी 15 अक्तूबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।इस दौरान फोरलेन प्रभावित किसानों, बागवानों व युवाओं के द्वारा मंडी में एक रैली निकाली जाएगी और अपनी मांगों को लेकर प्रभावितों द्वारा एक दिन का उपवास भी किया जाएगा। यह जानकारी मंडी में फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने मीडिया को दी। खुशाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार ने फोरलेन प्रभावितों को जिस प्रकार से 3 वर्ष तक अंधेरे में रखा उसी प्रकार अब वर्तमान सरकार भी अभी तक फोरलेन प्रभावितों की कोई सुध नहीं ले रही है।
ठाकुर का कहना है कि फोरलेन संघर्ष समिति किसी भी प्रकार से विकास के विरोध में नहीं है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा प्रभावितों के साथ समय मांगने पर वार्ता तक नहीं हो पाई है। संघर्ष समिति के अनुसार वे फोरलेन प्रभावितों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के हिसाब से मुआवजा और अन्य सुविधाएं देने की बात कर रही है लेकिन उसमें भी प्रदेश सरकार आनाकानी कर रही है।
अब फोरलेन संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर आने वाली 15 अक्तूबर को मंडी में कीरतपुर से नागचला तक के प्रभावितों को लामबंद कर एक विशाल रैली करने का फैसला लिया है। ब्रिगेडियर ठाकुर खुशाल सिंह ने कहा है कि अगर सरकार के साथ जल्द ही फोरलेन प्रभावितों की वार्ता नहीं होती या उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो आने वाले समय में वे अपने संघर्ष को और तेज करते हुए किसानों बागवानों के हकों की लड़ाई को जारी रखेंगे।
- Advertisement -