- Advertisement -
ऋषि महाजन/नूरपुर। बीजेपी पीएम के मन की बात व अपने विजन डॉक्यूमेंट में किए गए वादों के तहत भूमि विस्थापितों को फैक्टर 2 के तहत चार गुना मुआवजा देकर अपना वादा पूरा करे। यह बात प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन ने नूरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। अजय महाजन ने दो टूक कहा कि एनएच पठानकोट-मंडी की प्रस्तावित फोरलेन योजना से प्रभावित हो रहे लोगों की मांगों की अगर अनदेखी की गई तो वह सहन नहीं की जाएगी।
फोरलेन योजना में थ्री डी नोटिफिकेशन भी जारी होने वाली है, लेकिन प्रभावित हो रहे लोगों को अभी तक वास्तविक स्थिति का ही पता नहीं है। यह पता नहीं है कि उन्हें सरकार द्वारा विस्थापन के बदले मिलने वाले मुआवजे का प्रारूप क्या तय किया गया है। महाजन ने कहा कि अब विजन डॉक्यूमेंट और पीएम के मन की बात में की गई सार्वजनिक घोषणा को पूरा करने का वक्त आ गया है।
महाजन ने कहा कि इस बात को लेकर प्रभावित हो रहे लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि वह सड़क के विरोधी नहीं हैं लेकिन ऐसी सड़क का भी क्या लाभ जिससे हजारों लोग ही सड़क पर आने को मजबूर हो जाएं। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को मंडी में हिमाचल फोरलेन संयुक्त संघर्ष समिति की सांकेतिक भूख हड़ताल को नूरपुर फोरलेन संघर्ष समिति पूरा समर्थन करेगी। नूरपुर के लोगों के हितों की लड़ाई के लिए वह खुद इस संकेतिक भूख हड़ताल में शामिल होकर उनका पूरा समर्थन करेंगे।
- Advertisement -