- Advertisement -
कुल्लू। प्रदेश में पढ़े लिखे लोग भी शातिरों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला जिला कुल्लू (Kullu) में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी (Fraud) का शिकार हो गया। जिला कुल्लू के रायसन के एक व्यक्ति ने पुलिस थाना कुल्लू में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (Arrest) किया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी मारुति कार सियाज को बेचने के लिए ओएलएक्स (OLX) पर विज्ञापन दिया था। जिस पर उनको एक खरीददार का कॉल आया और उसने गाड़ी की डील पक्की की। खरीददार ने पीड़ित को एडवांस मनी (Advance money) के तौर पर 25000 रुपए देने के लिए पहले उसने पीड़ित के अकाउंट में 10 रुपए भेजे और साथ में 5000 रुपए की ट्रांसक्शन की रिक्वेस्ट भेजी जिसे पीड़ित ने कैंसल कर दिया।
उसके बाद खरीददार ने पीड़ित से गुगल पे अकाउंट की कुछ जानकारी ली और उनके खाते से 45000 रुपए निकाल लिए। जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश में पुलिस को पता चला कि आरोपी का गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर है और इस गांव के ज्यादातर लोग ऐसे ही ठगी के मामले में संलिप्त हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और कुल्लू पुलिस (Kullu Police) की करीब 40 लोगों की टीम ने गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को कुल्लू लेकर आई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस ठगी के केस के मुख्य सरगना आरोपी अलीम पुत्र याकत निवासी दौलतपुर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को मथुरा गोवर्धन से गिरफ्तार किया और उसे कुल्लू लाया गया हैं। आरोपी ने हिमाचल में अन्य लोगों के साथ भी ऐसे फ्रॉड किए हैं जिनकी जांच जारी है।
- Advertisement -