- Advertisement -
हमीरपुर। बल्यूट सहकारी सभा में कुछ तो गड़बड़झाला है। पहले करोड़ों का गोलमाल कर सचिव फरार अब 209 लोगों के नाम पर फर्जी लोन देना, अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। बहरहाल सारे मामले को लेकर जांच जारी है। गौर रहे कि जिला के बल्यूट सहकारी सभा में फर्जीवाड़े का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले सभा के सचिव द्वारा दो करोड़ से ज्यादा का गोलमाल किया था और मौके से फरार हो गया था।
अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सैंकड़ो लोगों के नाम फर्जी लोन दिया गया है। सभा में गोलमाल के बाद हो रहे ऑडिट में सामने आए सच में उन 209 लोगों की लिस्ट है, जिन्हें करीब 72 लाख का लोन दिया गया है।बल्यूट सहकारी सभा में दो करोड़ के करीब गड़बड़ के मामले में विशेष ऑडिट चला हुआ है, जिसमें अधिकारियों, ऑडिटरों और इंस्पेक्टरों की मिलीभगत से फर्जी लोन दिए गए हैं। हालांकि अभी 22 जुलाई तक विशेष ऑडिट होगा, लेकिन ऑडिट की शुरूआती जांच में ही सैकडों लोगों के नाम पर दिए गए फर्जी लोन से लोगों में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि सहकारी सभा की कारगुजारी के चलते उसके पति को हार्ट अटैक हुआ है और हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि पहले पैसों का गबन किया और अब फर्जी लोन बना दिए। उन्होंने विभागीय कार्रवाई पर भी अंसतुष्टि जाहिर की और कहा कि विभाग भी ठीक से पड़ताल नहीं कर रहा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। उधर, सहकारी सभा में हो रहे ऑडिट का जिम्मा संभाल रहे कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी दस दिन के भीतर पूरा ऑडिट हो जाएगा और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
- Advertisement -