-
Advertisement
Himachal : विदेश में नौकरी का दिया लालच, दो शातिरों ने 16 युवाओं से ठग लिए लाखों रुपये
मंडी। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार (Jobs) का लालच देकर ठगा जा रहा है। कई भोले भाले घर में बेरोजगार बैठे लोग इन शातिरों के झांसे में आ जाते हैं और अपनी जमापूंजी इन पर लूटा बैठते हैं। ताजा मामला मंडी (Mandi) जिला में सामने आया है। यहां आज यानी सोमवार को विदेशों में नौकरी देने के नाम पर ठगे 16 युवाओं ने एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) से मुलाकात की और अपना दुखड़ा सुनाया। यह सभी मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विदेशों में नौकरी देने के नाम हुई ठगी (Fraud) मामले को लेकर एसपी शालिनी अग्निहोत्री से मिला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वो दर्दनाक हादसा जो सीसीटीवी में हुआ है कैद
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ आए समाज सेवी नागेंद्र कुमार ने बताया कि बिलासपुर और पंजाब के दो व्यक्तियों ने इन सभी को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इनसे साढ़े सात लाख के करीब पैसे ऐंठ लिए। उन्होंने बताया कि पैसा मिलने के बाद अब यह दोनों ही लोग अपना मोबाइल (Mobile) बंद कर बैठे हैं। नागेंद्र कुमार ने बताया कि सभी युवा बेरोजगार हैं और बड़ी मुशिकलों से पैसे इकठे कर उन्हें दिए थे। अब इन सब युवाओं ने एसपी मंडी से इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ युवाओं ने विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।