- Advertisement -
सोलन। कार बेचने के नाम पर एक डॉक्टर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसमें डॉक्टर को 42 हजार का चूना लगा है। साथ ही समय रहते ठगी का आभास होने पर लाखों रुपए बच गए। बता दें कि पुलिस थाना धर्मपुर में कुमारहट्टी स्थित अस्पातल में कार्यरत डॉ. जय प्रकाश भारतीय ने शिकायत सौंपी है। बताया कि 2 नवंबर को उन्होंने फेसबुक (Face Book) पर कार से संबंधित विज्ञापन (Advertisement) देखा। यह विज्ञापन किसी मदन लाल ने जारी किया था। उक्त व्यक्ति से व्हाट्सएप नंबर (Whats App) पर संपर्क किया। मोबाइल नंबर 7410866637 संपर्क करने पर उपरोक्त व्यक्ति ने इसे गाड़ी व गाड़ी के दस्तावेज के फोटोग्राफ्स व वीडियो भेजे।
गाड़ी की कीमत 1,60,000 रुपए रखी थी। गाड़ी की कीमत से सहमत होकर उन्होंने उसे गाड़ी को चेक करने के उपरांत फाइनल करने की बात कही। उपरोक्त व्यक्ति ने उन्हें 4 नवंबर को शिमला कैंट आने के लिए कहा। जब 4 नवंबर की सुबह उपरोक्त व्यक्ति से बातचीत की तो उसने कहा कि यह शिमला में नहीं है, बल्कि आगरा आर्मी कैंट में है। इसका तबादला कुछ दिन पहले ही शिमला से हुआ है। इसके उपरांत उन्होंने अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोग्राफ्स की कापियां आगामी दस्तावेज बनवाने हेतू उसे भेजीं। मदन लाल के मोबाइल नंबर 7410866634 से व्हाट्सएप (Whats App) पर 10500/- रुपए की डिमांड की। कहा कि कार की कीमत से यह रकम कम कर दी जाएगी। उन्होंने यह रकम नैट बैंकिग के द्वारा डाल दी। इसके बाद 31,500 रुपए की पेमेंट (Payment) की। इसके बाद 27750/- रुपए की फिर से मांग की, परंतु उन्होंने यह रकम उसे न भेजी। अब उपरोक्त व्यक्ति न तो इसका फोन उठा रहा है और न ही कोई उत्तर दे रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -