-
Advertisement
OLX पर मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर युवक के साथ हुई 10 हजार की ठगी
सुंदरनगर। देशभर में ऑनलाइन ठगी( online Fraud)की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और शातिर नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस भी इन शातिरों से बचने के लिए बार-बार आग्रह कर रही है लेकिन उसके बावजूद शातिर लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है लेकिन पुलिस की पहुंच से आज भी शातिर बाहर हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला सुंदरनगर में भी देखने को मिला है जहां सुंदरनगर निवासी एक युवक प्रज्जवल जम्वाल ओएलएक्स पर मोबाइल फोन(Mobile Phone) खरीदने के नाम पर 10 हजार रुपए की ठगी का शिकार हुआ है। ठगी के बाद युवक ने पुलिस थाना सुंदरनगर( Police Thana Sundernager) में शिकायत दर्ज करवा दी है वहीं पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का नजदीकी होने का दावा कर 7 लोगों से किया 22 लाख का fraud
जानकारी के अनुसार प्रज्जवल जंवाल पुत्र राजेश जंवाल निवासी पुंघ ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसने 4 अप्रैल को ओएलएक्स पर एक मोबाइल का विज्ञापन देख कर उसके लिए 10 हजार का ऑनलाइन भुगतान अजय कुमार के नाम पर किया है। लेकिन उसे अब तक कोई भी मोबाइल नहीं मिला है। वहीं युवक की शिकायत मिलने पर सुंदरनगर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया पुलिस ने मामले में अधीन धारा 420 भारतीय दंड सहिंता प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। और कहा कि दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page