-
Advertisement
Himachal में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, ठंड बढ़ी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम ने करवट बदल ली है। हिमाचल ( Himachal)के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी( Snowfall) हो रही है और प्रदेश के निचले अलाकों में बादलों के बीच सूर्यदेव ने दर्शन दिए है। पर्यटक स्थल नारकंडा में सुबह हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने ने निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से भी आज बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की, कुनिहार व सिरमौर के नाहन व पावंटा साहिब में तीन और चार फरवरी को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। दो दिन बारिश और बर्फबारी कर संभावना है। उक्त कुछ क्षेत्रों में आंधी तूफान और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ेः Himachal में मौसम की ताजा अपडेट, कहां कितना रहा न्यूनतम और अधिकतम तापमान-जानें
पांच को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलव व सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है। छह से आठ फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इन दिनों हिमाचल के लोग फिर से खिली धूप का आनंद उठा सकते हैं।