- Advertisement -
कुल्लू। जिला में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश- बर्फबारी( Rain-snowfall) का मौसम बना हुआ है, ऐसे में ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते बिजली व यातायात सेवाएं बाधित हुई है। भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग ( Atal Tunnel Rohtang)से आवाजाही बंद हुई है, जिसके चलते लाहुल-स्पीति( Lahul-Spiti)का देश दुनिया से संपर्क कट गया है। मनाली के सोलंग नाला( Solang Nala) में 3 फीट से अधिक और बूंदी में करीब 4 फीट बर्फबारी के चलते यातायात बाधित हुआ है। प्रशासन की तरफ से अटल टनल रोहतांग को फ़िलहाल आवाजाही पर रोक लगाई है।
मौसम खराब होने के चलते मनाली के आसपास के क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में बिजली व यातायात बाधित हुआ है। औट- लुहरी एनएच पर जलोड़ी दर्रे पर एक-डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी के चलते यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। बाहरी सराज का संपर्क कुल्लू जिला से कट गया है। ऐतिहासिक प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में भी डेढ़ फुट के करीब भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते 2 दिनों से मलाणा गांव में बिजली गुल होने से ढाई हजार की आबादी बिना बिजली के अंधेरे में है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिजली बहाल करने की मांग की है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है। ऐसे भारी बर्फबारी के चलते जरूरी कार्य के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है।
- Advertisement -