- Advertisement -
murder: फरीदाबाद। आज के समय में दोस्त कब दुश्मन बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। दोस्ती के नाम पर कलंक लगाने वाली एक ऐसी ही घटना फरीदाबाद के पल्ला इलाके से प्रकाश में आई है। जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर डाली है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त क्रिकेट खेलकर घर आ रहे थे तभी गुटखा खाकर थूकने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इसी बीच एक दोस्त ने दूसरे को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राहुल अपने दोस्त के साथ क्रिकेट खेलकर घर आ रहा था। इसी दौरान राहुल के दोस्त ने गुटखा खाकर राहुल की कमीज पर थूक दिया। इस बात पर राहुल व उसके दोस्त का झगड़ा हो गया। गुस्साए दोस्त ने राहुल को जोर से थप्पड़ मारा, जिसके कारण राहुल बेहोश हो गया। राहुल को अस्पताल लेकर जाया गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस मामले में पल्ला चौकी इंचार्ज उमेश का कहना है कि आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। मृतक राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -