-
Advertisement

Hero से लेकर Honda तक: भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री मारेंगी ये शानदार बाइक्स
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की रफ्तार पर लगी लगाम अब धीरे धीरे खुलने लगी है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहनों का उत्पादन और बिक्री शुरू करने के साथ अब नए प्रॉडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको जुलाई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Good News: सेब उत्पादक इलाकों में मजदूरी करना चाहते हैं तो यहां पर करें संपर्क
BS6 Hero XPulse 200
Hero XPulse 200 के BS6 मॉडल में अगर हमें कुछ नहीं पता है तो वह इसकी कीमत है। पिछले महीने ही कंपनी ने इसे वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। हमें उम्मीद है कि Hero भारतीय बाजार में अपनी BS6 XPluse को अगले महीने लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी XPulse 200T और BS6 XPulse 200S को भी जुलाई 2020 में लॉन्च करेगी। BS6 Hero XPulse 200 में मिलने वाला इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 16.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS6 XPulse का वजन 157 kg है, जो BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम भारी है। BS6 Hero XPulse 200 में नया ऑयल-कूलर के साथ एक रिरूटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा। इंजन और एग्जॉस्ट के अलावा बाइक पूरी तरह समान होगी।
BS6 TVS Victor 110
टीवीएस मोटर कंपनी BS6 Victor 110 लाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगी। अभी इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे जुलाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बीएस6 विक्टर में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। इसका इंजन टीवीएस की स्टार सिटी बाइक से लिया जा सकता है, जो बीएस6 कम्प्लायंट है। अपडेटेड इंजन के अलावा बाइक के लुक में हल्के बदलाव और नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 टीवीएस विक्टर की कीमत करीब 5-7 हजार रुपए ज्यादा रहने की उम्मीद है।
Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी Meteor 350 को लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है। Meteor 350 एक नए प्रोडक्ट लाइनअप की मोटरसाइकिल होगी, जो पूरी तरह नई होगी। यह मोटरसाइकिल Thunderbird 350 को रिप्लेस करेगी। इसमें कंपनी नया BS6 मानकों वाला 350 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देगी जो कि कई अपडेट्स के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी Meteor 350 में कई एक्सेसरीज भी देगी। हमें उम्मीद है कि मोटरसाइकिल की कीमत 1.7 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।
BS6 Honda Livo 110
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने हाल में BS6 Honda Livo 110 बाइक का टीजर जारी किया है। BS6 CD 110 Dream के बाद यह होंडा की दूसरी बीएस6 कम्प्लायंट 110cc बाइक होगी। इसमें CD 110 ड्रीम वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टीजर विडियो से साफ हुआ है कि पुराने मॉडल के मुकाबले बीएस6 होंडा लिवो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और अपडेटेड फीचर मिलेंगे। यह बाइक कंपनी की लाइनअप में CD 110 ड्रीम से ऊपर रहेगी। मार्केट में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस विक्टर और बजाज प्लैटिना एच-गियर जैसी बाइक्स से होगा।
Hero Xtreme 160R
हीरो मोटोकॉर्प की यह बहुप्रतीक्षित बाइक मार्च-अप्रैल में ही लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई। अब यह बाइक अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हीरो ने टेस्ट राइड के लिए इसका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। Xtreme 160R नेकेड बाइक है। इसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। इसमें 160cc, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन मिलेगा, जो 15hp की पावर और 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Bajaj Pulsar NS160 जैसी बाइक्स से होगी।