- Advertisement -
Country Pistol Case : फतेहपुर। भरे हुए देसी कट्टे के साथ पकडे़ यूपी निवासी चारों आरोपियों को आज पुलिस ने ज्वाली कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। गौर रहे कि बुधवार सायं करीब शाम चार बजे दिल्ली नंबर की कार में सवार होकर पुष्प राज, राजवन, अंकुर सिंह व सौरभ कुमार निवासी बुलंदशहर जसूर से तलवाड़ा की ओर जा रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंधे पर बैग लटकाया था।
पौंग डैम राइट बैरियर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने थैले की तलाशी के लिए कहा तो वह व्यक्ति आनाकानी करने लगा। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली गई तो गोलियों से भरा हुआ देसी पिस्तौल बरामद किया। सुरक्षा कर्मियों हेड कास्टेबल दिनेश कटोच, अनुज, कास्टेबल रविंद्र सिंह व सुखदेव सिंह ने इस बाबत सूचना डीएसपी पौंग बाध सिक्योरिटी को दी। डीएसपी विनोद धीमान, इंस्पेक्टर ओंकार चंद व एएसआई उत्तम चंद मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जाच में यह पाया गया है कि जिस दिल्ली नंबर की गाड़ी में आरोपी सवार होकर आए थे वह किसी के भी नाम नहीं है। जिन्ंहे गिरफ्तार किया गया था आज उन्हें कोर्ट मे पेश किया गया है। वहीं, डीएसपी ज्वाली धर्म चंद व थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जिन्हें शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
- Advertisement -