- Advertisement -
मां – बेटा दादी के Birthday पर क्या गिफ्ट दोगे
बेटा – मां मैं दादी को फुटबॉल दूंगा
मां– अरे बेटा दादी इस उम्र में फुटबॉल का क्या करेंगी
बेटा – उन्होंने भी तो मेरे
Birthday पर मुझे भगवद् गीता दी थी
पत्नी – आज के बाद मैं तुमसे कभी बात नहीं करुंगी
पति – बहुत अच्छा
पत्नी – क्या आप जानना नहीं चाहोगे कि मैं बात क्यों नहीं करना चाहती हूं।
पति – नहीं जानेमन
मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूं।
सुबह सुबह पत्नी ने कहा: सुनो जी मेरे लिए नाश्ता बना दो.
पति उठा और बाहर जाने लगा…….
पत्नी: अरे, कहां चल दिए
पति: अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक लेना है.
पति वकील के घर गया और वापस आते ही नाश्ता बनाने लगा.
पत्नी: अरे, क्या कर रहे हो?
पति: वकील बर्तन मांज रहा है।
- Advertisement -