- Advertisement -
एक औरत बाबाजी के पास गई
औरत: बाबाजी मेरा पति घर आते ही मुझे बहुत मारता-पीटता है।
बाबाजी: ये लो ताबीज। जैसे ही पति घर आए,अपने दांतों के नीचे इसे दबा लेना।
7 दिन बाद औरत बाबाजी के पास दोबारा गई
और बोली: बाबाजी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ।
अब मेरा पति मुझे मारता-पीटता नहीं।
बाबाजी: फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है।
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी- पति के पास गई और बोली
इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते
एक काम करते हैं थोड़ा आप compromise कर लेते हैं
थोड़ा मैं करती हूं और थोड़ा आपने कर लेना
पति, बोला ठीक है क्या करना है बोलो
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो
मैं आपको माफ कर देती हूं।
बाप ने बोला था…
नई नई शादी हुई
पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है..
पत्नी:- नींद में से उठी और गुस्से में बोली पानी क्यों डाला?
पति:- आपके बाप ने बोला था,
दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है
उसे मुरझाने मत देना इसीलिए ।
- Advertisement -