- Advertisement -
एक पिंजरे में कुछ तोते एक तोती को छेड़ रहे थे
जबकि दूसरे पिंजरे में
एक तोता पूजा कर रहा था और
दूसरा तोता नमाज़ पढ़ रहा था!
मालिक ने सोचा: कितने नेक तोते हैं, इनके पिंजरे में तोती सुरक्षित रहेगी
उसने तोती को नेक तोतो के पिंजरे में दाल दिया
तो पूजा करने वाला तोता नमाज़ पढ़ने वाले तोते से बोला
“उठो मियां, दुआ कबूल हो गई।
गले नहीं लगाओगे बेटा
टीचर(पप्पू से )- बेटा,आज घर जाना और सबसे कहना कि मुझे सब पता है,
पप्पू (पापा से)- पापा मुझे सब पता है ,,
पापा (डरते हुए)- अरे बेटा वो काम वाली तो बस कभी-कभी मुझसे मिलने आती है ,
ये लो 100 रु0 किसी को मत बताना ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
पप्पू (मम्मी से)- मम्मी मुझे सब पता है
मम्मी – बेटा ये लो 200 रु0
रामू काका तो बस रूम की सफाई के लिए आते हैं ,
पप्पू (रामू काका से)- काका मुझे सब पता है ,
सुनते ही रामू ने पप्पू को गले से लगा लिया ,
रामू काका (रोते हुए)- पप्पू, सब जानते हुए भी ,
अपने पापा को गले नहीं लगाओगे बेटा
पप्पू बेहोश ।
बाप ने बोला था…
नई नई शादी हुई
पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है..
पत्नी:- नींद में से उठी और गुस्से में बोली पानी क्यों डाला?
पति:- आपके बाप ने बोला था,
दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है
उसे मुरझाने मत देना इसीलिए ।
- Advertisement -