-
Advertisement
तिरंगे में लिपटे पति की पार्थिव देह को देख गर्भवती पत्नी हो गई बेसुध
जोगिंदर नगर। रविवार सुबह करीब आठ बजे जैसे ही जवान की पार्थिव देह (mortal remains of a young man) उनके पैतृक गांव दुल में पहुंची सारा माहौल गमगीन हो गया। अमित की पत्नी मनीषा (Manisha) और उसके परिजन बेसुध हो गए। मनीषा गर्भवती है और उसकी एक डेढ़ साल की बेटी सुजल (Sujal है। उस मासूम को पता तक नहीं था कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी खूब गूंजे। इस वक्त हृदय विदारक दृश्य वह था जब उसकी पत्नी मनीषा ने लाल जोड़े में अपने सुहाग को अंतिम विदाई दी। वहीं उसकी माता गौरी देवी (Gouri Devi) का भी रो-रोकर बुरा हाल था। अपने लाडले को हल्की उम्र में इस तरह सदा के लिए जाते देखकर वह बेसुध सी थी।
यह भी पढ़ें:अमरनाथ से लौट रहे आईटीबीपी जवानों की बस खाई में गिरी, छह जवान शहीद
वहीं गांव दुल में स्थापित श्मशानघाट में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए आए हुए थे। इस अमित के छोटे भाई मनीष कुमार ने शहीद की चिता को को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर (Gulab Singh Thakur) , विधायक प्रकाश राणा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष पंकज जम्वाल और अजय बाबा भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:मंडी: एक साथ जलीं 8 चिताएं, मंजर देख सिहर उठी रूह, मां से लिपटे मिले बच्चों के शव
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर के दुल गांव निवासी भारतीय सेना के जवान नायक अमित कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई। अमित (Amit) जम्मू.कश्मीर के लेह लद्दाख में पंजाब.21 रेजिमेंट में नायक के पद पर सेवारत थे। बीते तीन दिन पहले अमित की अचानक तबीयत खराब हो गई। उपचार के लिए उन्हें कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था। अमित को अल्सर हो गया था जिसका ऑपरेशन होना था। लेकिन ऑपरेशन से पहले ही उसकी मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group