- Advertisement -
डॉक्टर: मोटापे का एक ही इलाज है।
चिंटू: क्या डॉक्टर?
डॉक्टर: तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू: ये एक रोटी
खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
बच्चा: मम्मी… मैं कैसे पैदा हुआ?
मां: मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले।
बाद में बच्चे ने ठीक वैसा ही किया,
एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था।
बच्चा गुस्से से: दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं…
पर क्या करूं… संतान है तू मेरी….!!!
मुझे तो गर्मियां इसलिए पसंद हैं
क्योंकि मेहमान पसीने देखकर कहते हैं कि…
लड़का मेहनती लग रहा है।
कहो तो रिश्ते की कहीं बात चला दें।
- Advertisement -