- Advertisement -
लड़की: तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
पप्पू: HDFC के मालिक हैं।
लड़की: अरे वाह! एचडीएफसी बैंक के?
पप्पू: नहीं-नहीं, हीरालाल दही बड़े और फालूदा सेंटर के।
दो महिलाएं बातें करते-करते मेरी कार से टकरा गईं और बोलीं…
पर सोचने वाली बात है,
एक तो मेरी गाड़ी बंद थी और
दूसरा वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी।
मामा: बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे?
भांजा: बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहा हूं।
मामा: अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो?
भांजा: तो फिर कहीं से सिंपल ग्रैजुएशन कर लूंगा।
मामा: अच्छा अगर इंटर में गलती से फेल हो गए?
भांजा: तो फिर एक रिश्तेदार का मर्डर करेंगे,
हमारी कुंडली में लिखा है।
- Advertisement -