- Advertisement -
अपराधी: जज साहब,
मैं शराब पिया हुआ नहीं था
बल्कि पी रहा था।
जज: तो ऐसा करते हैं,
तुम्हारी सजा एक महीने से घटाकर 30 दिन कर देते हैं।
कहते हैं कि प्यार में …
भूख और प्यास सब मिट जाती है…
.
तो ये कपल्स
McD और KFC में
क्या गरबा खेलने जाते हैं?
जैसे ही घर से बाहर निकला
बीवी – कहाँ जा रहे हो ?
पति – मरने जा रहा हूँ…..
सुसाइड कर लूँगा
बीवी – कहीं भी जाओ
लेकिन स्वेटर पहन के जाओ बाहर बहुत ठण्ड है
बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं..
- Advertisement -