- Advertisement -
सोनू बहुत दुखी था…
किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…
सोनू- यार एक दोस्त को
प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे।
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…।
डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क- हां
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर
एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं,
पर मेरी पत्नी ने देखा है,
साथ में कह रही है
पुलिस को भी बताएगी…
चालक, पुरुष हो या स्त्री
टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी…
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली-
हे भगवान…
अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे…
….पति ने एक्टिवा बेच दी
लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है,
तुम्हारी कोई चीज है।
लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।
लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना,
वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।
घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू- मास्साब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
टिल्लू- आगे नहीं सरकना पड़ता…
- Advertisement -